10 साल पहले लगे पोल, अब तक नहीं लगी लाइटें; मोहल्लों में अंधेरा, लोग परेशान
Tikamgarh News: नगर में विकास के नाम पर 10 साल पहले लोहे के पोल तो लगा दिए गए, लेकिन अब तक उन पर लाइट नहीं लगाई गई। बस स्टैंड से सागर रोड, मोहल्लों और गलियों तक हर शाम अंधेरा छा जाता है। बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं। पैदल चलना मुश्किल हो जाता है और असामाजिक तत्वों को भी अंधेरे का फायदा मिलता है।
नगर परिषद ने वाडों और हाइवे किनारे लाखों की लागत से सैकड़ों पोल तो खड़े कर दिए, लेकिन उनमें लाइटें नहीं लगाईं। कई पोलों में जंग भी लग चुका है। जहां लाइटें लगी हैं, वहां भी घटिया क्वालिटी की होने की शिकायतें हैं। शहर की 15 हजार से ज्यादा आबादी बिजली कटौती और खराब सुविधाओं से परेशान है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर साल लाइट, वायर और अन्य सामग्री खरीदने का बजट तो पास होता है, लेकिन सारा सामान सिर्फ कागजों में ही दिखाया जाता है। नतीजा ये है कि न बिजली है, न सफाई, न नाली और न ही ठीक सड़कों की सुविधा।शिकायतों के बावजूद नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही सभी खंभों की जांच कराई जाएगी और जहां जरूरत है, वहां लाइट लगवाई जाएगी। अगर सामग्री खरीद में गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी।