पीएम आवास योजना: किश्त लेने के बाद भी मकान अधूरा, नगर निगम ने शुरू की सख्ती
Burhanpur News: शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के बावजूद मकान निर्माण न करने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की जांच में ऐसे 235 हितग्राही सामने आए हैं, जिन्होंने पहली किश्त तो ले ली, लेकिन काम शुरू नहीं किया। अब इनसे राशि वसूलने और संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मंगलवार से कार्रवाई की शुरुआत करते हुए निगम की टीम ने छह हितग्राहियों की जमीन और मकानों पर राजसात के बोर्ड लगा दिए। इनमें रईसा बेग, आसिफ बेग, नसरीन बानो, शेख फरीद, शेख राशिद और रामबाई जंगाले शामिल हैं। इन सभी को साफ चेतावनी दी गई है कि या तो तुरंत मकान निर्माण का कार्य शुरू करें या फिर मिली हुई राशि निगम खाते में वापस जमा करें।
निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों को पहले भी कई बार नोटिस भेजे गए थे, मगर न तो काम शुरू किया गया और न ही किश्त की राशि लौटाई गई। अब अंतिम विकल्प के रूप में कार्रवाई की जा रही है। यदि चेतावनी के बाद भी लाभार्थियों ने राशि नहीं लौटाई, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
निगमायुक्त ने बताया कि योजना का मकसद जरूरतमंदों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे मामलों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और आने वाले दिनों में और भी नाम सूची में जोड़े जा सकते हैं।