{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्कूल भवनों की जर्जर छत से गिर रहा प्लास्टर, बच्चों पर मंडरा रहा खतरा

 

Chhatarpur News: राजनगर विकासखंड के गंज संकुल केंद्र के अंतर्गत धरमपुरा, झमटुली, ओटापुरवा, बरदयाऊ और चौका-कोड़न प्राथमिक स्कूलों की छतें जर्जर हो चुकी हैं। बारिश के मौसम में इनकी छतों का प्लास्टर झड़ रहा है, जिससे कक्षाओं में बैठे बच्चों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद शिक्षक मजबूरी में बच्चों को इन्हीं भवनों में बैठा रहे हैं।

चौका-कोड़न स्कूल का अधिकांश भवन पुराना और जर्जर होने के कारण हाल ही में गिरा दिया गया था, लेकिन एक कमरा सही दिखने पर छोड़ दिया गया। अब इसमें भी प्लास्टर झड़ने लगा है। बारिश होने पर शिक्षक बच्चों की छुट्टी कर देते हैं, ताकि किसी तरह का बड़ा हादसा न हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के समय ठेकेदार ने सीमेंट की मात्रा में कमी कर दी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी समय पर निरीक्षण नहीं किया। नतीजतन, भवन की छत और दीवारों में दरारें आ गई हैं और बरसात में प्लास्टर गिर रहा है।

डीपीसी एआर पांडेय ने बताया कि जिले के कई विकासखंडों में प्राथमिक स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा गया है। बजट मिलने के बाद मरम्मत कार्य कराया जाएगा। तब तक शिक्षकों को बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।