कम से कम साल में दो बार करें पौधारोपण, पर्यावरण बचाने का संकल्प
Shivpuri News: शिवपुरी में प्रकृति संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। गुरुवार को विवेकानंद शाखा के द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अक्षत बंसल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि सेवा, संस्कार और समर्पण के सिद्धांत जीवन में नैतिकता लाते हैं और हमें हरित पर्यावरण के लिए लगातार पौधे लगाने चाहिए।
यह कार्यक्रम परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा चौराहा परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। परिषद के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। अक्षत बंसल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वायु और हरियाली छोड़ना है।
कार्यक्रम संयोजक अमित गोयल ने परिषद की सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका पर जोरदिया। सचिव सीए अखिल गोयल ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। कार्यक्रम में अक्षत बंसल, सीए अखिल गोयल, गोविंद सिंह तोंगर, अमित गोयल, विजय गुप्ता, विजय वर्मा, डॉ. अमित गुप्ता, अर्पित बंसल, आकाश गुप्ता, विजेंद्र सिंह दांगी, नितिन मंगल, रचित गर्ग, और एकांश मंगल शामिल थे, जिन्होंने न केवल पौधारोपण किया बल्कि उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।