{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पीएचडी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन

 

Chhatarpur News: बकस्वाहा क्षेत्र के बम्हौरी गांव में एक पीएचडी कर रही छात्रा शुचि जैन ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी उम्र 25 साल थी। परिजनों का आरोप है कि शुचि को पथरिया निवासी पलास जैन, अनुज जैन और एक युवती लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।

परिजनों के मुताबिक, पढ़ाई के दौरान शुचि की पहचान पलास जैन से हुई थी। शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन कुछ समय बाद पलास ने उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। विरोध करने पर शुचि को धमकियां मिलने लगीं। इससे वह तनाव में रहने लगी थी। परिजनों ने बताया कि 9 जून को इस मामले में लिखित शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और परिजनों के साथ मिलकर सागर-बकस्वाहा मार्ग पर जाम लगा दिया। शव को सड़क पर रखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बारिश के बावजूद परिजन और ग्रामीण मौके पर डटे रहे और तिरपाल लगाकर प्रदर्शन करते रहे।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक प्रदर्शन जारी रहा। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो बेटी की जान बच सकती थी।