अवैध शराब केस में सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज, दो साल बाद अब गिरफ्तारी की तैयारी
MP News: MP के झाबुआ जिले में साल 2020 के एक अवैध शराब केस की फाइल दो साल बाद फिर से खोली गई है। मामले में भाजपा नेता कमलेश दातला और एक महिला निधि राय की गिरफ्तारी अब राणापुर पुलिस करने जा रही है। ये दोनों आरोपी सुप्रीम कोर्ट तक गए थे, लेकिन मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी और दो हफ्ते के भीतर लोकल कोर्ट में पेश होने को कहा था। इसके बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
इस केस में कुल पांच लोग आरोपी बनाए गए थे, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है और वे जमानत पर हैं। दातला और राय ने पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में राहत के लिए याचिका लगाई थी, जो खारिज हो गई। कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस ने दो साल तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह अवैध शराब राणापुर की लाइसेंसी दुकान से लाई गई थी। इस आधार पर दुकान के मैनेजर कमलेश दातला और ठेकेदार निधि राय को भी आरोपी बनाया गया था। कमलेश दातला भाजपा के सक्रिय नेता हैं और कुछ महीने पहले जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे।अब पुलिस ने मामले को फिर से सक्रिय करते हुए गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दिनेश रावत के अनुसार, अभियोजन अधिकारी से कानूनी सलाह के बाद कार्रवाई की जा रही है।