{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बारिश और धूल से परेशान लोग, बड़वानी में जर्जर राजघाट मार्ग का निर्माण अभी तक अधर में

 

Badwani News: शहर के बस स्टैंड से राजघाट जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। बारिश के दौरान लोग कीचड़ से परेशान थे और अब पानी सूखने के बाद धूल के गुबार से यातायात कठिन हो गया है। लंबे समय से लोग इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं।

मार्ग पर पहले सीवरेज लाइन के लिए खुदाई की गई, इसके बाद गैस लाइन की खुदाई हुई, लेकिन सीमेंटीकरण का काम नहीं हुआ। परिणामस्वरूप पूरे मार्ग पर गड्‌ढे हैं। वाहन चालक असंतुलित होकर गिरने का खतरा झेलते हैं। दुकानदारों ने बताया कि पहले कीचड़ और अब धूल उनके काम में बाधा डाल रही है। कई दुकानदारों ने धूल से बचाव के लिए प्लास्टिक लगाई हुई है।

बारिश में वाहन फिसलने से कई हादसे भी हुए थे। लोग बताते हैं कि एक दिन में लगभग 10 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। हालांकि, धीमी गति के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। बावजूद इसके नगर पालिका ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया।

सड़क निर्माण के लिए बस स्टैंड से राजघाट मार्ग तक तीन-चार अलग-अलग मदों में प्रस्ताव भेजे गए हैं। शासन स्तर से जिस मद में स्वीकृति मिल जाएगी, उसी मद में सड़क का निर्माण कर सुविधा प्रदान की जाएगी।

यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है। यहाँ पांच से अधिक निजी अस्पताल, डाइट कार्यालय, कृषि उपज मंडी और सिद्धेश्वर मंदिर हैं। इसी मार्ग से रोजाना नर्मदा परिक्रमावासी भी गुजरते हैं। मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण एंबुलेंस से गंभीर मरीजों को लाने-ले जाने में समस्या आ रही है। कई अस्पतालों ने मरीजों को इस मार्ग से लाना बंद कर दिया है, जिससे उनकी सेवाओं और व्यवसाय को नुकसान हो रहा है। रविवार को सर्व पितृ अमावस्या के दिन भी इस मार्ग पर भीड़ और वाहनों के जाम की स्थिति रही।

स्थानीय लोग और व्यवसायी दोनों सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि आवागमन सुगम हो सके और हादसों तथा धूल-कीचड़ की समस्या से राहत मिल सके।