दूषित पानी से लोग बीमार, 7 मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर
Damoh News: जिले के जबेरा तहसील के करोंदी गांव में लोग उल्टी-दस्त की बीमारी से पीड़ित हो गए। शुक्रवार की रात से शनिवार दोपहर तक दर्जनों ग्रामीण बीमार पड़े। इनमें से कुछ मरीजों का इलाज जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि सात मरीजों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला पंचायत सीईओ ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जांच में पाया गया कि गांव में एक टॉयलेट के सेप्टिक टैंक के पास लगभग दस फीट की दूरी पर ट्यूबवेल स्थित है। सेप्टिक टैंक में लीकेज का पानी ट्यूबवेल में मिल गया, जिससे पानी दूषित हो गया और लोग बीमार हुए।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के साथ राजस्व और प्रशासनिक अमला गांव में मौजूद है। ट्यूबवेल को फिलहाल बंद करा दिया गया है ताकि ग्रामीण दूषित पानी का उपयोग न करें। स्वास्थ्य विभाग ने गांव के जल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर डाला और लोगों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई का ध्यान रखने की चेतावनी दी।
बीमारी से प्रभावित लोगों में रंजीत, वंदना, पंचम और ममता को जबलपुर रेफर किया गया। वहीं नरेश, सुषमा, रीना, ममता और वंदना का इलाज गांव में ही चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कुल 24 लोग बीमार हुए, जिनमें से अधिकांश का उपचार गांव में ही स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है। जिन्हें ज्यादा गंभीर लक्षण हैं, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
जिला प्रशासन ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सभी प्रभावितों का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों को साफ-सफाई और पानी की सुरक्षा के उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया गया है।
इस घटना के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। आवश्यकता पड़ने पर और अधिक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि बीमारी पूरी तरह फैलने से पहले नियंत्रण में लाई जाए और ग्रामीण सुरक्षित रहें।