{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टोरी तालाब का वेस्टवेयर झरने की तरह बहता देख रहे हैं लोग

 

Badwani News: वरला तहसील क्षेत्र में इस वर्ष हुई अच्छी बारिश के बाद क्षेत्र के कई तालाब भर गए हैं। हिंगवा के पास स्थित टोरी तालाब भी अब लबालब भर गया है। तालाब के वेस्टवेयर से पानी झरने की तरह निकल रहा है, जो देखने में अत्यंत सुंदर और आकर्षक लगता है।

इस मनमोहक नजारे को देखने के लिए आसपास के लोगों की बड़ी संख्या तालाब के पास पहुंच रही है। पानी का प्रवाह न केवल प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ा रहा है, बल्कि किसानों के लिए भी राहत का संदेश लेकर आया है। तालाब का भरना रबी के सीजन में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएगा, जिससे फसलों की उगाई और पैदावार में मदद मिलेगी।

स्थानीय लोग और किसान तालाब के इस दृश्य का आनंद लेते हुए इसे अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर रहे हैं। यह प्राकृतिक दृश्य वर्षा और तालाब प्रबंधन की सफलता का प्रतीक बन चुका है।

टोरी तालाब का यह दृश्य ग्रामीण जीवन और कृषि के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन और प्राकृतिक सुंदरता को भी बढ़ावा देगा।