{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Guna News: सड़क पर गंदा पानी बहने से लोग परेशान, पुलिया निर्माण में लापरवाही बनी मुसीबत

 

Guna News: शहर की चौधरन कॉलोनी की आशीर्वाद अस्पताल वाली सड़क के तिराहे पर बनाई गई पुलिया लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। यह पुलिया बोहरा मस्जिद के सामने से लेकर तिराहे तक की नाली के पानी को अवरुद्ध कर रही है, जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है। परिणामस्वरूप स्थानीय दुकानदारों और आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व नगर पालिका द्वारा उक्त तिराहे पर एक पुलिया का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा तकनीकी मानकों की अनदेखी की गई। पुलिया को नाले की गहराई से लगभग एक फीट ऊंचा बना दिया गया, जिससे नाले का पानी ठीक से पार नहीं हो पाता। इसके कारण नाले में गंदगी एकत्रित होकर ओवरफ्लो होने लगती है और गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है।

बोहरा मस्जिद चौराहे पर आए दिन लगता है जाम

तिराहे पर जल भराव के कारण सड़क पर फिसलन बनी रहती है।बोहरा मस्जिद चौराहे से लेकर अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पहले से ही संकरी है, ऐसे में जब वाहन चालक गंदे पानी से बचते हुए गुजरने की कोशिश करते हैं तो जाम की स्थिति बन जाती है। दोपहिया वाहन चालक विशेष रूप से फिसलने के डर से असहज रहते हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों की मांग है कि या तो इस पुलिया को तोड़कर नाले के स्तर के अनुसार दोबारा बनाया जाए या फिर जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

स्थानीय लोगों का आक्रोशः चौधरन कॉलोनी के निवासी सुदामा शरण और भरत धाकड़ ने बताया कि नाले की महीनों तक सफाई नहीं होती है। जब वे सफाई कर्मियों से बात करते हैं, तो उन्हें जवाब मिलता है कि इसके लिए अलग से टीम आएगी, जो कभी आती ही नहीं। लगातार जमा गंदगी से उठती दुर्गंध के कारण स्थानीय दुकानदारों को अपनी दुकानों में बैठना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, गली से गुजरने वाले राहगीरों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पुलिया का निर्माण यहीं हुआ है, उसमें कोई समस्या नहीं है।

पुलिया का निर्माण यहीं हुआ है, उसमें कोई समस्या नहीं है। कचरा और पत्थर फंसने के कारण यह समस्या आ रही है। पत्थर को निकलवा दिया है और नाले से पानी भी निकलने लगा है। जल्दी ही पूरे नाले की सफाई कराई जाएगी। दिनेश शर्मा, पार्षद