बल्देवगढ़ में अधूरी सड़क और पुलिया न बनने से मुश्किल हुई राहगीरी
Chhatarpur News: बल्देवगढ़ में नगर परिषद ने पांच साल पहले सीसी सड़क बनवाई लेकिन पुलिया नहीं बनवाई, जिससे सड़क अधूरी रह गई है। बम्होरी तिराहा और बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने सड़क की हालत सबसे खराब है। यहां बारिश में पानी भर जाता है और सड़क पर 4 से 6 फीट तक गड्ढे बन गए हैं। रोजाना सैकड़ों वाहन चालकों को इन गड्डों से बचते हुए गुजरना पड़ता है।
एसडीएम कार्यालय के पास ही यह समस्या है, जहां एसडीएम भारती देवी मिश्रा का वाहन भी रोजाना इन गड्डों से होकर गुजरता है। बावजूद इसके गड्डों की सुध नहीं ली जा रही है। राहगीरों ने बताया कि सड़क बनने के बाद भी नगर परिषद ने गड्ढे नहीं भरे और पुलिया भी नहीं बनाई, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
नगर परिषद की सीएमओ सुनीता खरे ने बताया कि उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दे दिए हैं कि पुलिया बनने तक गड्ढे तुरंत भरे जाएं। संभव है कि सोमवार तक सड़क दुरुस्त कर दी जाए। एसडीएम भारती देवी मिश्रा ने भी कहा कि वह इस मुद्दे पर नगर परिषद सीएमओ से बात करेंगी।