{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पंचायत में फर्जीवाड़ा: सीसी रोड और नाली बने बिना निकाले 40 लाख

 

Chhatarpur News: राजनगर जनपद की ग्राम पंचायत बरा में सरपंच और सचिव पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों में कागज़ों पर काम दिखाकर लगभग 40 लाख रुपये निकाले गए, जबकि ज़मीन पर कोई निर्माण नहीं हुआ। इस मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर को सौंपी गई है।

कागज़ों पर सीसी रोड का खेल

ग्रामीणों ने बताया कि पंच परमेश्वर मद से सुरेश पटेल के घर से डिगौनी मार्ग तक सीसी रोड स्वीकृत दिखाया गया। कागज़ी कार्रवाई पूरी कर राशि सरपंच पति के भाई राजाराम यादव के खाते में डालकर निकाल ली गई। इसी तरह नंदकिशोर के घर से मातादीन कुशवाहा तक और कृपाल पटेल के घर से मुख्य सड़क की ओर सीसी रोड मंजूर कराई गई। लेकिन निर्माण नहीं हुआ। जबकि इनमें से एक सड़क वर्ष 2023 में पहले ही गौण खनिज मद से बनाई जा चुकी थी। इसके बावजूद 7 लाख रुपये और निकाल लिए गए।

नाली भी बनी सिर्फ फाइलों में

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरचरण पटेल के घर से सार्वजनिक कूप तक नाली निर्माण दिखाया गया, जबकि मौके पर कोई नाली नहीं बनी। यही स्थिति प्रभु पटेल से जगदीश पटेल के घर तक और बृजलाल से धनीराम पटेल तक की नालियों में भी रही। तीन अलग-अलग वाउचर लगाकर लाखों की राशि फिर से राजाराम यादव के खाते में डाल दी गई।

अन्य खर्चों में भी गड़बड़ी

सिर्फ सड़क और नाली ही नहीं, पंचायत भवन से जुड़ी सामग्रियों में भी गड़बड़ी का आरोप है। टेबल, कुर्सी, लाइट फिटिंग और पुताई सामग्री खरीदने का दावा कागज़ों में किया गया, लेकिन असल में कोई सामान पंचायत भवन तक नहीं पहुँचा। भवन की पुताई और मजदूरी के नाम पर भी राशि परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर निकाली गई।

कार्रवाई की मांग

गांव के लोगों का कहना है कि यह सरासर धन का दुरुपयोग है। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायत निधि का सही उपयोग हो और भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी न दोहराई जाए।