{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में वायरल बीमारियों का प्रकोप, मरीज अस्पताल में जमीन पर इलाज के लिए मजबूर

 

Chhatarpur News: जिले में लगातार बारिश के बाद मौसम बदलने से वायरल बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। बीते एक सप्ताह में तेज धूप निकलने के साथ ही सर्दी-जुकाम, खांसी, उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिले के अस्पताल में सामान्य दिनों में 1000 से 1200 लोग ओपीडी में आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में यह संख्या 2000 से अधिक हो गई है।

अस्पताल की पांच मंजिला इमारत में कुल 300 बेड की क्षमता होने के बावजूद मंगलवार को भर्ती मरीजों की संख्या 860 तक पहुंच गई। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए जमीन पर लेटना पड़ा। वार्डों में भी क्षमता से दोगुने मरीज भर्ती हैं। 20 बेड वाले वार्ड में 50 और 40 बेड वाले वार्ड में 90 से अधिक मरीज भर्ती हैं।

अस्पताल में भीड़ बढ़ने से पर्चा बनवाने में 30–40 मिनट और डॉक्टर कक्ष व जांच में 4 घंटे तक का समय लग रहा है। इसके बाद ही मरीज को दवाइयां मिल पाती हैं। कई वार्डों में अतिरिक्त गद्दे लगाकर और दो-तीन डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात करके इलाज सुचारू बनाने की कोशिश की जा रही है। दवा काउंटर पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है ताकि मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बारिश के बाद मौसम में बदलाव, जल जमाव और मच्छरों की बढ़ती संख्या इस बीमारी के बढ़ने का मुख्य कारण है। छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में यह जल्दी फैल रही है। सभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उचित इलाज सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।