{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्यप्रदेश में बढ़ता जा रहा गर्मी का प्रकोप, तापमान पहुंचा 44 डिग्री से​ल्सियस, पांच जिलों में चलेगी लू

मध्यप्रदेश में बढ़ता जा रहा गर्मी का प्रकोप, तापमान पहुंचा 44 डिग्री से​ल्सियस, पांच जिलों में चलेगी लू
 

इस समय पड़ रही तेज गर्मी का असर मध्यप्रदेश के कई जिलों पर साफ देखा जा रहा है। प्रतिदिन यहां तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। रविवार को प्रदेश के पांच जिले लू की चपेट में रहेंगे। इसके अलावा तीन दिन तक यही ​स्थिति रह सकती है। फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी में लू के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके अलावा ग्वालियर, ​शिवपुरी और मंडला की रात गर्म रह सकती है। 
यदि हम मध्यप्रदेश के शहरों की बात करें तो अ​धिकतर का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है। पांच जिले में इस समय लू की चपेट में हें। इसके अलावा तापमान कुछ शहरों में बढ़ता जा रहा है। अभी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। रतलाम, गुना, सागर, दमोह व सीधी में लू चल रहीं हैं। रात को भी तापमान कई शहरों ग्वालियर, ​शिवपुरी और मंडला में ज्यादा ही रहा। तापमान के मामले में ​शिवपुर सबसे गर्म शहर रहा। यहां का तापमान 44 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया, जोकि बहुत ज्यादा है। 


अभी तीन दिन और नहीं मिलेगी कोई राहत
मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिन और गर्मी से राहत नहीं मिल पाएगी। गर्म हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सुबह से ही सूरज की तीखी रोशन चुभने लग जाता है। धूप में किसी भी सूरत में कोई व्य​क्ति रुक नहीं सकता। यदि आप आधे घंटे भी धूप में रहे तो आपको चक्कर आ सकते हैं। यदि हम दोपहर 12 बजे की बात करें तो गर्मी इतनी बढ़ जाती है कि त्वचा झुलसने लगती है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिन और ऐसे ही मौसम रहने वाला है। मध्यप्रदेश में ​शिवपुरी में सबसे ज्यादा 44 डिग्री से​ल्सियस, सागर में 42.8, नर्मदापुरम में 42.8, मंडला में 42.6 तथा खजुराहो में 42.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यदि हम अन्य शहरों की बात करें तो नौगाम में 42.5, दमोह में 42.4, उमरिया में 42.3, टीकमगढ़ में 42, रायसेन में 41.8, खरगोन में 41.6, खंडवा में 41.5 डिग्री, रतलाम में 41.4 डिग्री, शाजापुर में 41.3 डिग्री, धार, मलाजखंड में 41.1 डिग्री, सिवनी में 40.6 डिग्री, बैतूल में 40.5 डिग्री, सतना में 40.3 डिग्री, छिंदवाड़ा में 40.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 40 डिग्री, भोपाल में 41.4, इंदौर में 40.2, ग्वालियर में 40.4, उज्जैन में 40.5 तथा जबलपुर में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।