वृद्ध महिला के बेटों को भरण पोषण के लिए दो हजार रुपए जमा करने के आदेश
Tikamgarh News: एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल ने आवेदिका वृद्ध महिला रहीसा बानो के आवेदन पर तत्काल सुनवाई करते हुए उनके बेटों को भरण पोषण के लिए दो-दो हजार रुपए आवेदिका महिला के बैंक खाते में प्रतिमाह जमा किए जाने का आदेश दिया।
साथ ही उन्होंने बताया कि वे प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान इस प्रकार के प्रकरणों को प्राथमिकता से सुनेंगे तथा उनका निराकरण कराएंगे।
गौरतलब है कि आवेदिका रहीसा बानो निवासी मोटे का मुहल्ला टीकमगढ़ ने अपने दोनों बेटों के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़ के न्यायालय में भरण पोषण के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। उनके आवेदन पर तत्काल सुनवाई की जाकर उनके दोनों बेटों वकील तथा शरीफ खान को न्यायालय में सुना गया।
आवेदिका वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिक है एवं आवेदिका स्वयं भरण पोषण करने में असमर्थ है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम की धारा में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजस्व न्यायालय के राजस्व प्रकरण पारित आदेश द्वारा अनावेदक वकील खान एवं शरीफ खान को आदेशित किया गया, कि आवेदिका रहीसा बानो निवासी मोटे का मोहल्ला टीकमगढ़ को भरण पोषण के उनके दोनों बेटे हर महीने की 5 तारीख को खाते में दो-दो हजार रुपए जमा कराएंगे। आदेश का पालन कराने के लिए तहसीलदार टीकमगढ़ एवं थाना प्रभारी कोतवाली टीकमगढ़ को आदेशित किया गया है।