{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पलेरा वार्ड 9 में खुला चैंबर बना दुर्घटनाओं का कारण, वाहन चालक परेशान

 

Chhatarpur News: पलेरा वार्ड 9 की मुख्य सड़क पर नगर परिषद की लापरवाही से यातायात प्रभावित हो रहा है। पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान खोदा गया गड्ढा लंबे समय तक खुला पड़ा है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक लगातार फंस रहे हैं और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद की टीम ने पाइप लाइन की मरम्मत तो कर दी, लेकिन गड्ढे को भरने या ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की। गुरुवार की रात एक चारपहिया वाहन गहरे गड्ढे में फंस गया, जिसे निकालने में लोगों को दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा बाइक और साइकिल सवार भी बार-बार असंतुलित होकर गिरने लगे। सड़क पर बिखरी मिट्टी और खुला चैंबर दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन गया है।

स्थानीय वार्डवासियों ने नगर परिषद पर बेरुखी का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे हालात में किसी बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है। जल शाखा प्रभारी ने बताया कि वाल्व में खराबी के कारण चैम्बर खोदा गया था और सामग्री आने पर इसे तुरंत ठीक कर दिया जाएगा।

नागरिकों का कहना है कि पाइपलाइन मरम्मत के बाद गड्ढों को सुरक्षित ढंग से ढकने और आसपास की मिट्टी को हटाने की जिम्मेदारी नगर परिषद की है, ताकि सड़क पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।