{"vars":{"id": "115716:4925"}}

शहर में बिकेंगी केवल मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं, निगम देगा निःशुल्क जगह

 

Burhanpur News: इस साल गणेश उत्सव पर शहर में सिर्फ मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं ही बिकेंगी। नगर निगम ने फैसला लिया है कि पुरानी अनाज मंडी में प्रतिमाओं का बाजार लगाया जाएगा और इसके लिए व्यवसायियों को निःशुल्क जगह दी जाएगी। दुकान लगाने के लिए इच्छुक लोगों को निगम में आवेदन करना होगा, जिसके बाद उन्हें स्थान आवंटित किया जाएगा। महापौर ने बताया कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी की प्रतिमाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

जिले में पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) से बनी मूर्तियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि, प्रतिबंध से पहले तैयार की गई प्रतिमाओं की बिक्री शहर से बाहर नई अनाज मंडी में ही होगी। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि निगम क्षेत्र के अंदर पीओपी की मूर्तियों की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रशासन ने व्यवसायियों से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है और लोगों से अपील की है कि वे स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाई गई मिट्टी की प्रतिमाएं ही खरीदें। कलेक्टर ने बताया कि इन मूर्तियों को मिट्टी, गाय के गोबर और प्राकृतिक रंगों से तैयार किया गया है। ये मूर्तियां 3 इंच से 15 इंच तक आकार में उपलब्ध हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर, पुरानी मंडी और ग्रामीण आजीविका बाजार में विशेष स्टॉल लगाए गए हैं।

इस बीच, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती भी शुरू हो गई है। आनंद नगर क्षेत्र के एक गिफ्ट सेंटर में पीओपी की 150 से ज्यादा प्रतिमाएं रखी पाई गईं। एसडीएम ने मौके पर दुकान को सील कर दिया और चेतावनी दी कि अगर कोई पीओपी की प्रतिमा बेचते या स्थापित करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।