देवरी और लहचूरा बांध के फाटक खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी का छोड़ा गया बहाव
Jul 2, 2025, 13:00 IST
Chhatarpur News: धसान नदी पर स्थित देवरी और लहचूरा बांधों में लगातार बारिश के कारण पानी भर गया है। इसके चलते 1 लाख क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। इस समय नदी के आसपास रहने वाले गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।
देवरी बांध के 7 फाटक 1.20 मीटर तक और लहचूरा बांध के 5 फाटक 1.5 मीटर तक खोले गए हैं। इन बांधों से पानी छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में हुई बारिश के कारण आया है।
महोबा जिला प्रशासन नदी किनारे के गांवों में सतर्कता बरत रहा है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लहचूरा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है ताकि बांध की सुरक्षा बनी रहे।