{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जन्माष्टमी पर कान्हा सजेंगे मथुरा-सूरत की पोशाक में, झूलेंगे वृंदावन के झूलों पर

 

Damoh News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर इस बार तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति है। अष्टमी तिथि 15 अगस्त की रात 1:49 बजे शुरू होकर 16 अगस्त की रात 10:19 बजे तक रहेगी। धर्माचार्यों के अनुसार, उदयकालीन अष्टमी ही मान्य होती है, इसलिए जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. रवि शास्त्री के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्म पूजन का शुभ मुहूर्त 16 अगस्त की रात 12:04 से 12:47 तक रहेगा। हालांकि इस बार जन्म के समय रोहिणी नक्षत्र नहीं रहेगा, जो 17 अगस्त की सुबह 4:38 बजे से शुरू होगा।

शहर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिरों में विशेष सजावट और झूले लगाए जा रहे हैं। वहीं श्रद्धालु अपने घरों में भी कान्हा के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। बाजारों में भगवान की पोशाक, मुकुट, झूले और सजावट की वस्तुएं उपलब्ध हैं। लोग भगवान के लिए विशेष कपड़े, शृंगार सामग्री और फूल बंगले खरीद रहे हैं।

इस बार खास बात यह है कि मथुरा और सूरत से आई पोशाकें और शृंगार सामग्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। झूले वृंदावन से मंगवाए गए हैं। दुकानदारों ने बताया कि जरदोजी मुकुट, पगड़ी और हाथ से बने स्टोन वर्क वाली वस्तुएं खूब खरीदी जा रही हैं। फूल बंगले, लकड़ी और वेलवेट से बने दीवान पलंग भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

दुकानदार सौरभ जैन के अनुसार, इस बार घरों में भी खास सजावट हो रही है। लोग छोटे मंदिरों के लिए सुंदर झूले और पलंग खरीद रहे हैं, जिससे कान्हा का जन्मोत्सव विशेष रूप से मनाया जा सके।