मप्र में स्वतंत्रता दिवस पर बम डिस्पोजल दस्ता ने ट्रेनों और बसों में चलाया तलाशी अभियान, सुरक्षा व्यवस्था में जुटे सैनिक
MP News: मप्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैनिक और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर गुरुवार को बम डिस्पोजल दस्ता ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, ट्रेनों व बस स्टैंड परिसर के अलावा बसों में विस्फोटक सामग्री छिपाने की गहन तलाश की। तलाशी अभियान के दौरान होटल व लॉज मालिकों को चेतावनी दी गई कि वह बिना फोटो आईडी के किसी बाहरी व्यक्ति को ठहरने की सुविधा प्रदान न करें वर्ना मैनेजर कार्रवाई के दायरे में आएंगें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन मैं (बीडीडीएस) बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड एवं विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा मुरैना शहर के विभिन्न होटलों, लॉजों, गेस्ट हाउसों एवं अन्य स्थानों पर सघन चैकिंग की गई।
जानिए... चेकिंग में क्या क्या किया
होटलों और लॉजों के प्रत्येक कमरों, कॉरिडोर, पार्किंग क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों की बारीकी से जांच की गई।
बीडीडीएस टीम द्वारा संदिग्ध वस्तुओं, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, एवं परित्यक्त सामानों की विशेष जांच की गई।
होटल प्रबंधकों, रिसेप्शन स्टॉफ एवं अन्य कर्मियों से आगंतुकों का पूर्ण विवरण, पहचान पत्र का सत्यापन, एवं आगमन-प्रस्थान की प्रविष्टियां नियमित रूप से दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील हों और उनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक सुरक्षित रखी जाएं।
सुरक्षा मानकों की जानकारी देकर, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा वस्तु के पाए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की सख्त हिदायत दी गई।