{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ओला उबर की बढ़ेगी परेशानी! मप्र के इन रूटों पर जल्द दौड़ेगी सस्ती सहकार टैक्सी, किराया होगा बेहद कम 

 

MP News:मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक ओला उबर की तरह आ सहकार टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा का संचालक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां के द्वारा किया जाएगा जिसमें कई बड़ी सहकारी समितियां भाग लेने वाली है।

 सहकार टैक्सियों की शुरुआत सबसे पहले भोपाल इंदौर ग्वालियर और जबलपुर में किया जाएगा इसके बाद अन्य शहरों में चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार किया जाएगा। इसका सबसे बड़ा खासियत यह होगा कि यह सामान्य टैक्सियों के तुलना में बेहद सस्ती होगी और ड्राइवर को किसी निजी कंपनी को कमीशन नहीं देना होगा, जिससे ड्राइवर के आए में बढ़ोतरी हो जाएगी। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा इसकी घोषणा की जा चुकी है।

 इन टैक्सियों के चलने से लोगों को सफर में परेशानी नहीं होगी। लंबी दूरी की यात्रा लोग बेहद कम समय में तय कर पाएंगे।

इस परियोजना की शुरुआत केंद्र स्तर पर 8 बड़ी सहकारी संस्थाओं और समितियों के माध्यम से की जाएगी। इनमें:


1. कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (KRIBHCO)
2. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
3. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB)
4. राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड
5. बहु-राज्य सहकारी टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड
6. राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC)
7. भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO)
8. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (AMUL)
शामिल हैं। इस योजना के संचालन में राज्य सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं होगा, बल्कि यह पूरी तरह सहकारी संस्थाओं के माध्यम से चलेगी।