{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अब जन्मजात बीमार बच्चों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर, जिले में ही मिलेगा इलाज

 

Barwani News: खरगोन जिले के उन बच्चों और उनके परिजनों के लिए राहत की खबर है, जो जन्म से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। अब ऐसे बच्चों को इलाज के लिए इंदौर या दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल परिसर में मेटरनिटी वार्ड के ऊपर "डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (DEIC)" तैयार हो गया है, जो जल्द शुरू किया जाएगा।

इस सेंटर में जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों को 38 तरह की बीमारियों का इलाज एक ही जगह मिलेगा। इनमें टेढ़े पैर, मानसिक कमजोरी, स्पीच या फिजियो थेरेपी, दांतों की परेशानी, आंखों की कमजोरी, दिल की खराबी जैसे रोग शामिल हैं। पहले यहां संसाधनों की कमी के कारण सिर्फ प्राथमिक जांच होती थी और फिर मरीजों को रेफर करना पड़ता था।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत इस सेंटर में ऑडियोलॉजिस्ट, स्पेशलिस्ट डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इससे अब ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी समय पर इलाज मिलेगा।जिले में लगभग डेढ़ लाख बच्चे चिन्हित हैं, जिन्हें इस यूनिट से फायदा मिलेगा। सिविल सर्जन राजकुमारी देवड़ा के मुताबिक, यह सेंटर इसी माह शुरू किया जाएगा, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी।