{"vars":{"id": "115716:4925"}}

शिक्षक संघों का ई-अटेंडेंस विरोध: कोई भी शिक्षक एप इंस्टाल नहीं करेगा

 

Burhanpur News: बुरहानपुर में शिक्षक संगठनों ने ई-अटेंडेंस एप के विरोध में बैठक की और फैसला किया कि कोई भी शिक्षक इसे इंस्टॉल नहीं करेगा। मप्र कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि शासन ने ई-अटेंडेंस केवल शिक्षकों पर लागू कर पक्षपात किया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा था कि चपरासी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक ई-अटेंडेंस लागू होगी, लेकिन अब केवल शिक्षकों पर इसे थोपना गलत है। इससे शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंच रही है। इसलिए सभी शिक्षक इस एप को इंस्टॉल नहीं करेंगे और इसके जरिए उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे।

बैठक में मप्र शिक्षक संघ, कर्मचारी कांग्रेस, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संघ लिपिक वर्ग के जिला संयोजक सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए और एकमत से इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर ई-अटेंडेंस लागू करनी है तो सभी विभागों में लागू करें, केवल शिक्षा विभाग में भेदभाव सही नहीं है। इस साल सरकारी स्कूलों के बच्चों का परिणाम निजी स्कूलों से बेहतर रहा है, फिर भी शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है।

वहीं, बुरहानपुर के गोलोक धाम खड़कोद में स्थित गायत्री परिवार के श्रीराम गुरुकुल में आज सुबह 10 बजे 250 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार होगा। इस अवसर पर गुरु पूर्णिमा पर्व का संदेश भी दिया जाएगा। संस्कार पंडित मेवालाल पाटीदार सेंधवा द्वारा कराया जाएगा। दोपहर 12 बजे अभिभावक सम्मेलन भी होगा।