{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में स्कूलों की जल निकासी नहीं, छात्र और स्थानीय लोग परेशान

 

Damoh News: गौरीशंकर मंदिर क्षेत्र में एकीकृत माध्यमिक शाला बड़ा हटा और कन्या हाई स्कूल में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। पिछले कई सालों से विद्यार्थी और स्थानीय लोग इस समस्या से परेशान हैं। शुक्रवार को जलभराव के विरोध में स्कूली बच्चों ने दमोह फना मुख्य मार्ग पर जाम भी लगाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि नपा ने पानी निकासी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही ठेकेदार कार्य शुरू करेगा।

जांच में पता चला कि पिछली परिषद ने गौरीशंकर तालाब के जलभराव क्षेत्र में मंगल भवन, माध्यमिक शाला और कन्या हाई स्कूल का निर्माण किया। स्कूल के ठीक सामने दद्दा कला मंच और पीछे दो कमरे भी बनाए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों का स्कूल जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है। लगातार बारिश के कारण मंगल भवन परिसर में पानी भरकर मछली पालन जैसी स्थिति बन गई है।

अब जलभराव रोकने के लिए 20 लाख रुपए से नाली निर्माण की योजना बनाई जा रही है। नगर पालिका के उपयंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ के तहत करीब पांच करोड़ रुपए के निर्माण कार्य हो रहे हैं और बची राशि से नाली निर्माण कर पानी को नदी में गिराया जाएगा।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जानकारी लेकर जल्द समाधान किया जाएगा। विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों की मांग है कि स्थाई नाली निर्माण कर जलभराव की समस्या दूर की जाए ताकि स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की बाधा न हो और परिसर सुरक्षित रहे।