{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गुना में जन्म के बाद नवजात को समय पर मिला इलाज, बची जान

 

Guna News: गुना जिले में जन्मजात बीमारी से पीड़ित एक नवजात को समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। मामला ग्राम खटकिया, तहसील बीनागंज का है, जहां पवन जाटव के घर बेटे का जन्म हुआ। जन्म के तुरंत बाद शिशु की पीठ पर असामान्य सूजन देखी गई।

सीएचसी बीनागंज के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत गंभीरता को समझते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) टीम को इसकी जानकारी दी। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात की जांच की और उसे बेहतर इलाज के लिए एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) रेफर किया।

समय पर इलाज मिलने से शिशु की हालत में सुधार आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता की ग्रामीणों ने सराहना की है। यह उदाहरण दर्शाता है कि समय पर मेडिकल हस्तक्षेप से गंभीर मामलों में भी जान बचाई जा सकती है।