{"vars":{"id": "115716:4925"}}

mp news: मप्र में लागू होगा राशन से जुडा नया नियम, फटाफट करें ये काम वरना 1 जून से नहीं मिलेगा राशन

new rules related to ration
 

 मध्य प्रदेश में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली सिस्टम को मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सरकार 1 जून 2025 को राशन से जुड़ा नया नियम लागू करने वाली है।नए नियम को 1 मई से ही लागू किया जाने वाला था लेकिन अभी भी राज्य में कई लोगों ने ई केवाईसी नहीं कराया है यही वजह है की डेडलाइन बढ़ा दी गई।


 मध्य प्रदेश में सरकारी राशन लेने वाले 87 फ़ीसदी उपभोक्ताओं ने ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है वहीं बचे हुए लोगों को 31 मई तक e-KYC कराने का आदेश जारी किया है।


 भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम 

 नया नियम लागू होने के बाद केंद्र सीधे राशन वितरण प्रणाली की मॉनीटरिंग कर सकेगा। स्मार्ट पीडीएस के अंतर्गत पारदर्शिता बढ़ जाएगी इसके साथ ही साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगा ।


 अब इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन 

 कुछ राज्य अपने स्तर पर राशन वितरण प्रणाली में बदलाव कर लेते थे लेकिन अब राज्यों की स्थिति के आधार पर ही लोगों को राशन देना होगा। अभी तक कई राज्यों में एपीएल को भी राशन मिलता था लेकिन अभी से बंद किया जाएगा। 

देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू कर दिया गया है। अब जो व्यक्ति जहां होगा उसे वहीं राशन मिल जाएगा। वन नेशन वन राशन लागू होने से उन लोगों को ज्यादा फायदा हुआ है जो दूसरे शहरों में रहकर नौकरी करते हैं। इन लोगों को अब आसानी से राशन मिल जाता है।