{"vars":{"id": "115716:4925"}}

धार जिले के 15 वार्डों में नई पाइपलाइन से जल संकट खत्म, घरों तक पहुंचा नल का पानी

 

Dhaar News: बदनावर नगर के वार्ड 3 समेत 15 वार्डों में अब नलों से नियमित पानी मिलने लगा है। अमृत 2.0 योजना के तहत करीब 7,975 मीटर लंबी एचडीपीई पाइपलाइन बिछाने के बाद गुरुवार को इसका शुभारंभ किया गया। इस परियोजना से वर्षों पुरानी जल संकट की समस्या का समाधान हुआ है।

नपाध्यक्ष मीना यादव ने बताया कि गणेश वडली में 821, महालक्ष्मी नगर में 638, हाउसिंग बोर्ड में 442, पांचपानिया रोड में 542, इंदिरा गार्डन से संजोग गार्डन तक 342, सरस्वती कॉलोनी में 1,069, उत्तम विहार में 910, लोकशाह मांगलिक भवन में 202, कालाभाटा में 305, बकरा बाजार में 155, माथुर कॉलोनी में 1,662, एचडीएफसी बैंक के पीछे की कॉलोनी में 240, पुराना टॉकीज गली में 95, रावतसेरी में 25, कोर्ट के पीछे 205, गणेश गार्डन में 193 और अनुनगर में 129 मीटर पाइपलाइन डाली गई है।

शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री महेंद्रसिंह पिपलीपाड़ा, पूर्व एलडीबी अध्यक्ष महेंद्रसिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पवार, नगर मंडल अध्यक्ष प्रीतेशसिंह पवार, वार्ड पार्षद बबीता चेतन नागल, पंकज ठाकुर सहित भाजपा पार्षद संतोष चौहान, सुखराम देवदा, मितेश शर्मा, नीलेश सिंह पंवार और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।