{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टीकमगढ़-बल्देवगढ़ में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के दौरे के लिए 12 लाख रुपए में बना नया हेलीपैड

 

Tikamgarh News: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल मंगलवार को टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के दौरे पर रहे। सुबह 10.50 बजे उन्होंने ओरछा में श्रीरामराजा के दर्शन किए और इसके बाद ग्राम पंचायत चंद्रपुरा पहुंचे। इसके बाद वे करमासन हटा गांव में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए।

राज्यपाल के दौरे के लिए पपावनी के पास दो किमी दूर नया हेलीपैड बनाया गया। यदि वे टीकमगढ़ पुलिस लाइन परिसर में बने पुराने हेलीपैड से उतरते, तो करमासन तक 18 किमी जर्जर सड़क पार करनी पड़ती। इस नए हेलीपैड का व्यास 45 मीटर है और इसे बनाने में 10-12 लाख रुपए खर्च किए गए। हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण राज्यपाल को हेलीपैड पर 30 मिनट इंतजार करना पड़ा। कलेक्टर के अनुसार, हेलीपैड पर दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर में से एक इंजन में सिग्नल नहीं आ रहा था, जिसे तकनीकी टीम ने दुरुस्त किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी हरकुंवर बाई के घर पहुंचे और परिवार से बातचीत की। इसके बाद पास ही अशोक सहरिया के घर उनका स्वागत हुआ। राज्यपाल ने आदिवासी सेवा केंद्र के पास दो बच्चियों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए और एनीमिया से पीड़ित 15 साल की माही बच्ची की बीएमओ डॉ. अंकित त्रिपाठी से स्वास्थ्य जांच कराई। जांच में एनीमिया की पुष्टि हुई और बच्ची को दवा दी गई।

राज्यपाल ने महिला बाल विकास और आजीविका मिशन द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और बुंदेली व्यंजनों का स्वाद लिया। गुड्डो आदिवासी के घर जाकर बाजरा और जुनई की रोटी के साथ स्थानीय भोजन का अनुभव किया। इस दौरान आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण और पानी की समस्या को लेकर नाराबाजी की, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।

बल्देवगढ़ क्षेत्र में पहले कोई हेलीपैड नहीं था, इसलिए जिला प्रशासन ने नए हेलीपैड का निर्माण किया। अधिकारियों के अनुसार वीआईपी मूवमेंट और जर्जर सड़क की स्थिति को देखते हुए हेलीपैड का निर्माण जरूरी था। कार्यक्रम के दौरान विधायक और जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह दौरा राज्यपाल के आदिवासी कल्याण और स्थानीय योजनाओं की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। नया हेलीपैड आने वाले समय में ऐसे उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में सुविधा प्रदान करेगा और लंबी यात्रा से होने वाली असुविधा को कम करेगा।