{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP में नए संभाग और जिला का होगा गठन, 25 और 26 अगस्त को पुनर्गठन आयोग करेगा फाइनल मीटिंग

 

MP News: मध्य प्रदेश में नए संभाग और जिले के गठन को लेकर चर्चा गरमा गई है। प्रशासनिक इकाई पुर्नगठन आयोग की बैठक 25 और 26 अगस्त को होने वाली है, जिसमें छिंदवाड़ा संभाग और परासिया-जुन्नारदेव जिले के गठन पर चर्चा होगी।

लंबे समय से नए जिले की मांग की जा रही है लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर फाइनल फैसला नहीं सुनाया है। हम सरकार ने एक बार फिर से इस पर फाइनल फैसला सुनाने का सोचा है और इसके लिए 25 और 26 तारीख को एक बार फिर से बैठक होने वाली है। अब देखना होगा कि क्या फैसला आने वाला है। लोगों की मांग पूरी होती है या सरकार एक बार  फिर से इस फैसले को टाल देती है।। हालांकि यह बात तो बैठक होने के बाद ही सामने आएगी। 

छिंदवाड़ा संभाग की मांग

छिंदवाड़ा को संभाग बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। वर्ष 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मांग को स्वीकार करते हुए छिंदवाड़ा को संभाग बनाने की घोषणा की थी, लेकिन सिवनी और बालाघाट की आपत्तियों के चलते यह मांग पूरी नहीं हो सकी।

परासिया और जुन्नारदेव जिले की मांग

परासिया और जुन्नारदेव को जिले का दर्जा देने की मांग भी की जा रही है। पिछले वर्ष 2024 में जुन्नारदेव कन्हान मंच के पत्र पर राज्य शासन ने जुन्नारदेव तहसील को जिला बनाने कलेक्टर छिंदवाड़ा से अभिमत मांगा था।

आयोग की बैठक

मप्र प्रशासनिक इकाई पुर्नगठन आयोग के सदस्य 25 अगस्त को छिंदवाड़ा और 26 अगस्त को पांढुर्ना में रहेंगे। आयोग सचिव अक्षय कुमार सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दी है और आयोग की बैठक बुलाने को कहा है।

इस बैठक में छिंदवाड़ा संभाग और परासिया-जुन्नारदेव जिले के गठन पर चर्चा होगी और उम्मीद है कि इस मुद्दे पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।