{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लहसुन की नई आवक शुरू, प्याज-आलू सामान्य

 

नई लहसुन की आवक शुरू हो गई। मंडी में करीब 100 कट्टों के आसपास नई लहसुन पहुंची, जबकि कुल लहसुन आवक लगभग 5000 कट्टों की रही। प्याज बाजार में भी आज सामान्य कारोबार देखने को मिला। लोकल नए प्याज की आवक 20000 से 25000 कट्टों के बीच रही। मांग और आपूर्ति संतुलित रहने से भाव में खास उतार-चढ़ाव नहीं रहा। आलू का बाजार भी आज सामान्य रहा। मंडी में आलू की कुल आवक करीब 15000 से 18000 कट्टों के बीच दर्ज की गई। आलू ज्योति नया 1000 से 1200 आलू चिप्स 1500 से 1800 ज्योति पुराना 900 से 1200 राशन आलू 900

से 1100 गुल्ला 300 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1600 से 2000 प्याज लोकल 1000 से 1600 एवरेज 500 से 800 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 400 से 500 लहसुन सुपर बोल्ड 12500 से 13000 मीडियम 6000 से 9000 बारिक 4000 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल।

कपास्या खली (60 किलो) |

खली भाव खली इंदौर-देवास-उज्जैन 2075 खंडवा-बुरहानपुर 2050 अकोला 3250 रुपए।