{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नेपानगर-अंबाड़ा रोड की पुलिया एक साल में खस्ताहाल, सरिए और गड्ढे खतरनाक

 

Burhanpur News: नेपानगर से बुरहानपुर को जोड़ने वाली ताप्ती नदी की पुलिया बनने के सिर्फ एक साल में ही खस्ताहाल हो गई है। सीमेंट उखड़ चुका है, पुलिया पर गड्ढे और निकलते सरिए यातायात के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की आवाजाही मुश्किल हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश ने पुलिया की कमजोर स्थिति उजागर कर दी है। बाइक सवार कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं। रात में सबसे ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि अंधेरे में सरिए दिखाई नहीं देते।

क्षेत्र की अन्य पुलियों की भी हालत खराब है। नेपानगर से दर्यापुर रोड की पुलिया और अंबाड़ा तथा खड़की नाले के पास की पुलियों का एप्रोच रोड दुरूस्त नहीं किया गया है। इन पुलियों पर भी सरिए निकल आए हैं और बारिश का पानी जमा होने से सड़क और अधिक खतरनाक हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने समस्या का जल्द निराकरण करने और पुलिया की मरम्मत की मांग की है, ताकि क्षेत्र में यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।