{"vars":{"id": "115716:4925"}}

विद्यापुरम स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही, बच्चे बाहर खड़े होकर करते हैं इंतजार

 

Chhatarpur News: छतरपुर के पास स्थित पनौठा संकुल के शासकीय प्राथमिक स्कूल विद्यापुरम में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते, जिससे रोजाना बच्चों को स्कूल के बाहर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। शुक्रवार सुबह 10:56 बजे भी स्कूल का ताला बंद मिला, जबकि शिक्षकों को सुबह साढ़े 10 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है।

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक सुधार के लिए कदम नहीं उठाए। स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं, पर दोनों का समय पर न पहुंचना आम बात हो गई है। बच्चों ने बताया कि उन्हें रोज ऐसे ही शिक्षकों के आने का इंतजार करना पड़ता है और छुट्टी भी समय से पहले कर दी जाती है।

इस लापरवाही के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। गांववालों का कहना है कि शिक्षकों की गैरजिम्मेदारी से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि विभाग नियमित औचक निरीक्षण करे और समय पर स्कूल संचालन सुनिश्चित करे।