{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र में शिक्षक को लापरवाही पड़ी भारी, जांच के बाद हुआ निलंबित

 

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के के राजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवजा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जुनापानी में लंबे समय से शिक्षक की लापरवाही, मनमानी और गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है। प्राथमिक शिक्षक सुवालाल बर्डे को निलंबित कर ठीकरी विकासखंड में भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एनएसयूआई अध्यक्ष बादल गिरासे और ग्रामीणों ने शिक्षक की लापरवाही की शिकायत की थी। इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया था कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक सुवालाल बर्डे समय पर शाला नहीं आते है। कई बार वे दोपहर 12 बजे के बाद ही विद्यालय पहुंचते और 3 बजे से पहले ही चले जाते थे। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अभिलेख अधूरे पाए गए और स्कूल में नामांकित बच्चों का सर्वे भी अधूरा रहा। 

ग्रामीण और परिजनों ने लगाया था अभद्र भाषा का आरोप 

ग्रामीणों और पालकों ने आरोप लगाए थे कि शिक्षक उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। विभाग द्वारा जांच के लिए संकुल प्राचार्य, बीएसी और स्त्रोत समन्वयक का दल गठित किया। 6 अगस्त को विद्यालय का दौरा किया, जिसमें सभी शिकायत सही पाई गई। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने आदेश जारी कर शिक्षक सुवालाल बर्डे को मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी ठीकरी कार्यालय तय किया गया है।