{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नेशनल लोक अदालत: एक दिन में 2,299 मामलों का निपटान, 3,855 लाभार्थी

 

Chhatarpur News: जिले के जिला व तहसील न्यायालयों में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में एक बड़े पैमाने पर लंबित मामलों का निपटान किया गया, जिससे सैकड़ों पक्षकारों को त्वरित न्याय और आर्थिक राहत मिली। प्रशासनिक समन्वय के तहत कुल 31 खंडपीठ बनाए गए—जिनमें 13 जिला स्तर तथा 18 तहसील स्तर पर सुनवाई हुई—और आपसी समझौते के माध्यम से शीघ्र निपटान पर बल दिया गया।

यह लोक अदालत मुख्यतः आपसी सुलह और समझौतों के जरिये विवादों का समाधान कर रही थी। आयोजन के दौरान आपराधिक मामलों, एनआई एक्ट से जुड़े प्रकरणों, एमएसीटी तथा विद्युत विवादों सहित विभिन्न श्रेणियों में सुनवाई कर कुल 2,299 मामलों का निराकरण किया गया। विभिन्‍न धाराओं में निपटाए गए मामलों का विवरण सार्वजनिक रूप से साझा किया गया: आपराधिक प्रकरण 304, एनआई एक्ट सम्बन्धी 85, एमएसीटी 65 और विद्युत से जुड़े 143 प्रकरण शामिल थे। इसके अतिरिक्त वैवाहिक-सम्बन्धी मामले व अन्य श्रेणियों के मामलों पर भी सहमति से निर्णय लिये गये।

लोक अदालत ने अब तक कुल रूप से करोड़ों रुपये के अवार्ड पारित किये; प्रथम समूह के निपटान में लगभग 9.29 करोड़ का भुगतान-आदेश निकला, जिससे लगभग 2,439 लोग सीधे लाभान्वित हुए। वहीं प्रीलिटिगेशन श्रेणी में 1,331 प्रकरणों का समाधान हुआ जिनमें बैंक, विद्युत और पानी बिल से संबंधित मामले प्रमुख रहे; इन प्रकरणों के लिए संयुक्त रूप से करीब 2.22 करोड़ रुपये के अवार्ड पारित किए गए और 1,416 लाभार्थियों का लाभ सुनिश्चित हुआ।

स्थानीय न्यायिक और विधिक सेवा प्रतिनिधियों ने आयोजन को प्रभावी और समयोचित बताया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का यह मॉडल विवादों के शीघ्र समाधान और न्यायिक संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए कारगर साधन है। आगे भी ऐसी पहलें जारी रखने तथा सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने की बात कही गई, ताकि लोगों को लंबित मुकदमों में फुटकर लेनदेन के बजाए त्वरित और किफायती निपटान मिल सके।