{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्टेशन रोड पर मुरूम बिखरा, आम लोग परेशान 

 

Burhanpur News: नेपानगर में स्टेशन रोड पर नगर पालिका की लापरवाही से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। खराब सड़क की मरम्मत के लिए नगर पालिका ने दो दिन पहले मुरूम और गिट्टी डाली थी, लेकिन इसे व्यवस्थित नहीं किया गया। गुरुवार शाम तक भी ढेर जगह-जगह बिखरे हुए थे।

नगर पालिका ने इंजीनियर की निगरानी में टीम भेजी थी, लेकिन टीम ने कुछ स्थानों पर ही मुरूम फैलाया और बाकी को वैसे ही छोड़ दिया। इसके कारण दिनभर लोग गिरकर घायल हो रहे थे और छोटे पत्थर उड़कर लोगों को चोट पहुँचा रहे थे।

अंबेडकर चौराहा से रेलवे स्टेशन तक की यह सड़क पहले सीमेंट कांक्रीट की बनी थी। लेकिन नगर में पेयजल परियोजना के लिए पाइपलाइन डालने के बाद सड़क खोदी गई। जिन हिस्सों में पेचवर्क हुआ था, वे धीरे-धीरे उखड़ने लगे हैं और गड्ढे बन गए हैं।

अब सड़क पर बिखरी गिट्टी और मुरूम की वजह से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है। नगर पालिका के अधिकारी ने कहा कि मुरूम को व्यवस्थित तरीके से फैलाया जाएगा ताकि आमजन को समस्या न हो।

हालांकि लोग शिकायत कर रहे हैं कि बार-बार कहने के बावजूद नगर पालिका की टीम ने समय पर कार्य नहीं किया। सड़क की सही स्थिति जल्द सुधारना जरूरी है ताकि हादसों की आशंका कम हो और आवागमन सुगम हो सके।