{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सफाई व्यवस्था सुधारने नगर पालिका करेगी वाहनों की मरम्मत और नई खरीद

 

Badwani News: दो लाख की आबादी वाले शहर की सफाई व्यवस्था पिछले कई महीनों से प्रभावित रही है। 33 वार्डों में कचरा उठाने के लिए जिन 40 से अधिक डोर-टू-डोर वाहन का उपयोग होता था, उनमें से 15 से ज्यादा वाहन नगर पालिका के गैरेज में खराब पड़े हैं। कई वार्डों में कचरा केवल सप्ताह में दो-तीन बार उठता है, जिससे बाजारों में बदबू फैल रही है और लोग मजबूरी में कचरा खुले में फेंकने लगे हैं।

नगर पालिका ने पुराने ठेकेदार की जमा राशि का उपयोग करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पुराने वाहनों की मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही शहर की बढ़ती जरूरत को देखते हुए 10 नए वाहन खरीदने की तैयारी भी की जा रही है। भोपाल की नई एजेंसी को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का जिम्मा सौंपा गया है। एजेंसी ने सर्वे के दौरान स्पष्ट किया कि इतने खराब वाहनों के साथ सफाई करना संभव नहीं है।

मरम्मत प्रक्रिया पूरी होने तक पुरानी व्यवस्था से ही कचरा संग्रह जारी रहेगा। फिलहाल केवल 20 वाहन ही पूरे शहर में काम कर रहे हैं, जिससे 33 वार्डों का कचरा समय पर उठाना मुश्किल हो रहा है। कई बार वाहन देर से या नहीं आने के कारण कचरा सड़कों पर पड़ा रह जाता है।

साफ-सफाई पर प्रतिदिन लगभग एक लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन गीले और सूखे कचरे को अलग करके खाद बनाने की प्रक्रिया ठप है। अब गीला-सूखा कचरा मिलाकर ट्रेचिंग ग्राउंड में डंप किया जा रहा है, जिससे बदबू और क्षमता की कमी बढ़ रही है।

शहर की सफाई व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य अधिकारी का पद दो साल से खाली है। नगर पालिका इंजीनियर को प्रभारी बनाया गया है, जिनके पास निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी भी है। पुराने ठेकेदार की तीन माह की राशि और एफडीआर का उपयोग कर मरम्मत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

10 नए वाहन खरीदने की स्वीकृति भी मिल चुकी है। नई एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि पर्याप्त वाहन मिलने के बाद समय पर डोर-टू-डोर कलेक्शन शुरू हो जाएगा और शहर की सफाई व्यवस्था जल्द पटरी पर लौटेगी।