MP weather update : मध्य प्रदेश के 8 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, बाकी में बारिश से राहत
8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में तीन-चार दिन भारी या अति भारी बारिश की संभावना कम है। मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह यादव के अनुसार, जिन मौसमी सिस्टमों के कारण प्रदेश में भारी वर्षा हो रही थी, उनका असर अब कम हो गया है। वहीं, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लाकर बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन भी उत्तर में शिफ्ट हो सकती है। इससे बारिश से राहत मिलने की संभावना है।
रविवार को राजधानी भोपाल में केवल 3.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। सोमवार को भी सिर्फ बौछारें पड़ सकती हैं। बीते 24 घंटे में पुष्पराजगढ़ (अनूपपुर) में 9 इंच, रतलाम में 6 इंच, आगर मालवा और झाबुआ में 5-5 इंच से अधिक बारिश हुई।
यहां ऑरेंज अलर्ट
नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, गुना, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना जिले में सोमवार को भारी बारिश का अंरिंज अलर्ट जारी किया गया है।