मप्र में 5 वेदर सिस्टम एक्टिव, भोपाल समेत इन 36 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी, पढ़े अपडेट
Jul 11, 2025, 11:43 IST
MP heavy rain alert: एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। नरसिंहपुर सहित कई जिलों में नर्मदा नदी का पानी भर गया है।
मौसम विभाग ने बताया की उत्तरी पाकिस्तान, जम्मू,पंजाब, हरियाणा और मध्य पाकिस्तान में हवा में एक सरकुलेशन बना हुआ है, इसलिए बारिश हों रही है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के कई जिलों में अगले चार दिनों तक आंधी तूफान के साथ आफत की बारिश होगी। वही कई जिलों में तूफान चलने की आशंका है।
इन जिलों में होगी बारिश
राज्य के 39 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। 11तारीख से लेकर 17 तारीख तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मंडला,बालाघाट,सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर,मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, नर्मदा पुरम, बेतूल, हरदा,सीहोर,शाहजहांपुर, देवास समेत कई जिलों में आफत की बारिश हो सकती है।
आज भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, विदिशा, अशोक नगर, मुरैना, शिवपुरी, रायसेन, निवाड़ी, अशोक नगर, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सतना, सागर, पन्ना, मऊगंज, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट है
जुलाई में होगी अत्यधिक बारिश
जुलाई के महीने में अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 30 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्य की मोहन सरकार बाढ़ की तैयारी में जुटी हुई है ताकि लोगों को अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।