मध्य प्रदेश के इन जिलों में 4 दिनों तक होगी तूफानी बारिश, 50km/h की रफ्तार से चलेगी हवाएं, देखें अपडेट
Jul 4, 2025, 10:49 IST
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की माने तो उत्तरी पाकिस्तान, जम्मू,पंजाब, हरियाणा और मध्य पाकिस्तान में हवा में एक साइक्लोन सरकुलेशन बना हुआ है जिसके वजह से मध्य प्रदेश में नमी बनी हुई है और लगातार बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के कई जिलों में अगले चार दिनों तक आंधी तूफान के साथ आफत की बारिश होगी। वहीं राज्य के कुछ जिलों में दो से तीन डिग्री तक टेंपरेचर में बढ़ोतरी होगी और उमस से लोगों का बुरा हाल हो जाएगा।
इन जिलों में होगी आफत की बारिश
राज्य के 39 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। 4 तारीख से लेकर 7 तारीख तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। भारी बारिश होने से मध्य प्रदेश में एक बार फिर से परेशानियां बढ़ सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मंडला,बालाघाट,सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर,मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, नर्मदा पुरम, बेतूल, हरदा,सीहोर,शाहजहांपुर, देवास समेत कई जिलों में आफत की बारिश हो सकती है।
किसानों की बढ़ रही है परेशानी
मध्य प्रदेश में होने वाली बारिश की वजह से किसानों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। आम लीची सहित कई फसलों पर मौसम की मार पड़ी है और फसल पूरी तरह से खराब हो गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुआवजा देने की घोषणा की है।
बारिश की वजह से फसली खराब होगी तो किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि जिन किसानों का फसल खराब हुआ है उनका लिस्ट तैयार किया जाए और किसानों को मुआवजा देने की तैयारी की जाए। राज्य में इस साल हर साल से अधिक बारिश होगी।