MP Weather Alert: मप्र में अगले 10 दिनों तक होगा जल तांडव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Jul 7, 2025, 11:16 IST
MP Weather Alert: मानसून सक्रिय होने के बाद मध्य प्रदेश में जल तांडव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 48 घंटे के बाद मध्य प्रदेश में एक और लो प्रेशर एरिया बनेगा जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी देखने को मिलेगी। राज्य के कई जिलों में 8 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक झमाझम बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। झमाझम होने वाली बारिश एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ा देगी। बीते शनिवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया।
9 जुलाई को इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 9 जुलाई को मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट अति भारी बारिश होगी।भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में मौसम वैज्ञानिको ने येलो अलर्ट जारी किया है।
10 जुलाई को इन जिलों में होगी बारिश
10 जुलाई को ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़,छतरपुर, दमोह, सतना, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
11 जुलाई को इन जिलों में होगी भारी बारिश
11 जुलाई को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर और सिंगरौली में भी हल्की बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश होने से नदी नालों में उफान देखने को मिल रहा है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हालात के जायजा लेने का आदेश जारी किया है।