MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के इन 19 जिलों में आज होगी अति भारी बारिश, इन जिलों में बाढ़ से मची तबाही
Updated: Jul 13, 2025, 11:17 IST
MP Weather Alert: आजकल मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है वहीं कुछ जिलों में गर्मी के मारे लोगों का बुरा हाल है। राज्य में एक स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है जिसकी वजह से भारी बारिश हो रही है। रीवा सतना मैहर और छतरपुर के कई गांव से लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
बीते दिन कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
बीते रविवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। भोपाल, खंडवा, मंडला,उमरिया, दतिया, नर्मदा पुरम, सिवनी, मालवा और बड़वानी जैसे क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हुई। राजधानी भोपाल में बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई।
राज्य में एक साथ सक्रिय है कई प्रणालिया
मध्य प्रदेश में एक साथ कई प्रणालिया सक्रिय है जिसके वजह से बारिश हो रही है। बारिश होने से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ मौसम भी सुहाना हो गया है।
अगले तीन दिनों तक इन जिलों में होगी बारिश
14 जुलाई को सागर और बालाघाट जिलों में भारी बारिश होगी वहीं इंदौर,ग्वालियर, नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा, मंडला,उमरिया,शहडोल में भी तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
15 जुलाई को शिवानी और मंडला में भारी बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा,सतना, कटनी और जबलपुर में भी तूफानी बारिश कलर जारी किया गया है। ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, खरगोन, मंदसौर,नीमच और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
रीवा एयरपोर्ट पर गिरी दीवार
रीवा के जिस एयरपोर्ट का 10 महीने पहले लोकार्पण किया गया था उसका बाउंड्री वॉल गिर गया है।विधायक नागेंद्र सिंह के घर में पानी घुस गया है वहीं चित्रकूट में लगातार दो दिन पानी होने से मंदाकिनी नदी में उफान देखने को मिल रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस साल हर साल से अधिक बारिश होने वाली है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। मोहन सरकार ने मानसून से पहले ही बाढ़ की तैयारी शुरू कर दी है ।