MP Weather Alert: सावन में प्रचंड बारिश में मचाई मप्र में तबाही, अगले 4 दिनों तक इन जिलों में होगी बारिश
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ-साथ बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है। सावन के महीने में झमाझम बदरा बरस रहे हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में होने वाली तूफानी बारिश में लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है।
एक तरफ जहां बारिश होने से मौसम सुहाना बना है वहीं दूसरी तरफ बारिश के वजह से कई जिलों में हाहाकार मचा है। नर्मदा नदी में जलस्तर काफी ऊपर तक पहुंच गया है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है।
40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे हवाएं
अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश के इंदौर, बैतूल,नर्मदापुरम, सागर, भोपाल सहित कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। राज्य में एक चक्रवर्ती सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश के आसार बने हुए हैं।
16 जुलाई से बढ़ेगी परेशानी
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में 16 जुलाई के बाद परेशानी और बढ़ जाएगी। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ तूफानी हवाएं भी चल रही है।
नर्मदा पुरम बैतूल सागर भोपाल सहित कई जिलों में आज 24 घंटे में तूफानी बारिश होगी। भोपाल में जगह-जगह पानी भरने से यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं कई शहरों में नर्मदा नदी का पानी प्रवेश कर चुका है जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य में भयंकर बारिश के साथ-साथ तूफानी हवाएं भी चल रही है जिसकी वजह से कई जगह बिजली के खंबे गिर गए हैं वहीं सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है।