{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP soybean price : सोयाबीन तेल में उछाल के बाद भी सोयाबीन भाव में तेजी नहीं, देखे आज के ताजा भाव

 

भारत में सोयाबीन की पैदावार 8 क्विंटल से 13 क्विंटल प्रति हेक्टेयर में हो सकती है। भारत सरकार सोयाबीन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को विभिन्न सब्सिडी और प्रोत्साहन प्रदान करती है हालांकि सोयाबीन की खेती किट और रोग प्रबंधन और बाजार में उतार चढ़ाव जैसी कुछ चुनौतियों से भी जुड़ी रहती है।

आज मध्य प्रदेश की मंडी में सोयाबीन के भाव

मंदसौर मंडी 4370 रुपए, नीमच मंडी 4450।

मध्य प्रदेश के प्लांट में आज सोयाबीन के भाव

एबीआयएस 4550 अडाणी 4600 अवी एग्री 4550 बैतूल 4675 कोरोनेशन 4515 धानुका 4585 धीरेंद्र 4600 दिव्य ज्योति 4475 हरिओम 4590 आयडिया 4575 केएन एग्री 4521 केपी सॉल्वेक्स 4600 खंडवा 4525 मित्तल 4550 एमएस सॉल्वेक्स 4575 नीमच 4575 पतंजलि फूड 4470 प्रकाश 4550 प्रेस्टीज 4550 रामा फास्फेट 4500 राम जानकी 4550 आरएच सॉल्वेक्स 4450 सांवरिया 4600सोनिक 4525 सालासर 4575 स्कायलार्क 4525 सूर्या फूड 4600 विप्पी 4500 रुपए। धुले दिसान 4650 मालेगांव 4675 मोअल 4590 नंदूरबार 4610 ओमश्री 4650 संजय 4650 रुपए। नागपुर आदित्य 4700 एबीआयएस 4625 अदाणी 4600 गोयल 4625 पतंजलि 4525 श्यामकला 4550 शालीमार 4675 स्नेहा 4725 तान्या 4700 रुपए। कोटा - गोयल 4500 महेश 4775 सोयुग 4500 रुपए।