35.33 करोड की लागत से मध्य प्रदेश के इस शहर में बनेगा आधुनिक रोड, बदल जाएगी यातायात व्यवस्था
Jul 8, 2025, 13:36 IST
MP Roadways News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की तस्वीर बदलने वाली है। हरदा में करोड़ों की लागत से मॉडर्न फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है।
आधुनिक फुटपाथ का होगा निर्माण
सड़क निर्माण के साथ ही आधुनिक फुटपाथ का निर्माण भी किया जाएगा ताकि पैदल चलने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो। जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है।सड़क के किनारे से दुकानों का अतिक्रमण हटाया जाएगा। अभी कई बार लोग जब हरदा के हिसाई मंदिर तक पैदल घूमने जाते हैं तो एक्सीडेंट हो जाता है। मॉडर्न फुटपाथ बनने के बाद आसानी से पैदल चल पाएंगे।
चौक चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण
हरदा के सभी चौक चौराहों को सुंदर बनाया जाएगा। जगह-जगह पौधे और फव्वारे लगाए जाएंगे। जिले के परशुराम चौक से हरदाखुर्द के सामने फोरलेन मार्ग तक बनाई जाने वाली इस मॉडर्न सड़क पर रात जगह चौक बनाए जाएंगे। चौक के चारों तरफ हरे भरे पौधे लगाए जाएंगे और बीच में फव्वारे लगाए जाएंगे।
खर्च होंगे करोड़ों रुपए
हरदा के परशुराम चौक से लेकर हरदा खुर्द फोरलेन सड़क बनाने में लगभग 35.33 करोड रुपए का लागत आएगा। प्रदेश सरकार के द्वारा इस को तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है। इसे जल्द संवैधानिक मंजूरी मिल जाएगी और मंजूरी मिलने के बाद टेंडर का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जिले का होगा विकास
इस सड़क के निर्माण से जिले का विकास होगा साथ ही सफर भी सुविधाजनक हो जाएगा। पहली बार हरदा जिले में आधुनिक तरीके से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह शहर देखने में बिल्कुल बड़े शहरों के सड़क के जैसा होगा। इन सड़कों के निर्माण से यातायात व्यवस्था काफी अच्छी हो जाएगी इसके साथ ही साथ चौक चौराहों को भी आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा ताकि शहर की सुंदरता में चार चांद लग सके।