{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mp news : लाडली बहन योजना के तहत इस दिन आएंगे बहनों के अकाउंट में 1500 रुपए ,सीएम ने की घोषणा

 

बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 रुपए मिलेंगे

सीएम ने कहा कि 7 अगस्त को नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप ढाई सौ रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की सामान्य किस्त भी खाते में दी जाएगी।

सीएम उज्जैन के पवासा गांव में रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही तालोद गांव में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहनों ने राखी बांधी।


सीएम यादव ने तीन नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की। उन्होंने जबलपुर-रायपुर, रीवा-पुणे (हड़पसर) और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के पवित्र स्थलों को जोड़ रही हैं। जबलपुर-रायपुर ट्रेन, रानी दुर्गावती की वीरगाथा को छत्तीसगढ़ से जोड़ती है। रीवा-पुणे ट्रेन से रीवा की मां शारदा और चित्रकूट की धरती को महाराष्ट्र की ऐतिहासिक भूमि से जोड़ा गया है।