{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: इस बार मप्र में बिना आईडी प्रूफ गरबा पांडाल में नहीं मिलेगी एंट्री, CCTV कैमरा से होगी निगरानी

 

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन के द्वारा गरबा को लेकर अलर्ट मोड में एक गाइडलाइन जारी किया गया है। गरबा पांडाल में इस बार बिना आईडी प्रूफ किसी को एंट्री नहीं मिलेगी इसके साथ ही सभी पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

 राजधानी भोपाल में गरबा को लेकर बड़े-बड़े आयोजन होते हैं जिसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है।

 जारी किए गए गाइडलाइन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गड़बड़ डांडिया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजन समिति किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी प्रूफ देखें पंडाल में एंट्री नहीं दे इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा से सभी पंडाल पर निगरानी रखा जाए।

 क्राइम को देखते हुए लिया गया फैसला

 देश में गरबा पांडाल में कई बार क्राइम की घटना देखने को मिलती है इसको देखते हुए भोपाल पुलिस प्रशासन ने पहले ही सख्त तैयारी कर ली है। भोपाल में अब किसी को भी पंडाल में बिना आईडी प्रूफ देखें एंट्री नहीं दी जाएगी।

 कोई भी पंडाल संचालक इस नियम को तोड़ता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार के द्वारा यह नियम इसलिए भी जारी किया गया है ताकि गरबा डांडिया के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

 गरबा पांडाल में आने वाले सभी लोगों को अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा। किसी के पास अगर आईडी प्रूफ नहीं है तो उसे गेट से ही वापस लौटा दिया जाएगा।

 सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मियों को किया जाएगा तैनात

 नवरात्रि में 9 दिनों तक पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी और ड्रोन से भीड़ भाड़ वाली गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखा जाएगा। लड़की और महिलाओं से होने वाले छेड़छाड़ घटना को रोकने के लिए इस फैसले को लिया गया है इसके साथ ही सिविल वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

 

 रात को जो भी लड़की सड़क पर अकेली दिखेगी उसे पुलिस उसके घर तक छोड़ कर आएगी। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बार कई बड़े कदम उठाए हैं।