MP News: पूरा हुआ सर्वे... मप्र के इस जिले में सबसे पहले दौड़ेगी सरकारी बसें, यहां देखें रूट
MP News: सरकारी लोक परिवहन सेवा की बसें अब पहले इंदौर से चलाई जाएंगी। सरकार ने बस संचालन में तब्दीली कर दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने परिवहन विभाग के अफसर से मंगलवार को कहा कि लंबे समय से तैयारी चल रही है जिन संभाग के रूट तय हो गए हैं वहां जल्द से जल्द बसों का संचालन शुरू करें। मुख्यमंत्री मोहन यादव परिवहन विभाग की समीक्षा कर रहे थे इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग की अधिकारियों से कहा कि अब बसों के संचालन में बिल्कुल देरी नहीं होना चाहिए।
रूट सर्वे का काम हुआ पूरा
सचिव मनीष सिंह ने जानकारी दिया कि उज्जैन जिले में बस के लिए रूट के सर्वे का काम पूरा हो गया। जबलपुर और इंदौर में सर्वे और बसों की संख्या का अनुमान पूरा कर लिया गया है। सबसे पहले इंदौर में ही बस चलाई जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिया कि बसों में शहरों और गांव के नाम विंडशील्ड पर साफ दिखे इसके साथ ही बस स्टॉप पर गांव नगरों के नाम भी लिखा होना चाहिए। ड्राइवर के पास सभी दस्तावेज होना जरूरी है। ड्राइवर के दस्तावेज में कमी हुई तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन मंत्री उदयपुर प्रताप सिंह और CS अनुज जैन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संग्रह निगरानी सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बसों का किराया की फटी हो इससे लोगों को परेशानी नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक बसों का जल्द से जल्द संचालन किया जाएगा इसको लेकर भी खाका तैयार किया जा रहा है। राज्य में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला ली है। इलेक्ट्रिक बस चलने से राज्य के लोगों को सफल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।