MP News: मप्र के विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों की हो गई मौज, 40 हजार डॉलर की मदद देगी मोहन यादव सरकार, ऐसे उठाएं लाभ
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र-छात्रों को मोहन यादव को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बता दें कि प्रदेश से विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को सरकार छात्रवृत्ति योजना के तहत हजारों डॉलर की मदद करेगी। जानकारी के अनुसार मप्र सरकार उच्च शिक्षा विभाग मेधावी छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार हर साल 20 पात्र छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।
कौन ले सकता योजना का लाभ?
ऐसे छात्र, जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है और मप्र के मूल निवासी हैं। स्नातकोत्तर के लिए अधिकतम आयु 25 साल और पीएचडी के लिए 35 साल तय है। आवेदक का विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन होना चाहिए और उसके पास GRE, GMAT, TOEFL या IELTS जैसी परीक्षा की योग्यता होना जरूरी है। पीएचडी के लिए मास्टर डिग्री में न्यूनतम 75% अंक, साथ ही मप्र की यूनिवर्सिटी या सरकारी कॉलेज में दो साल का शिक्षण अनुभव या एमफिल डिग्री होना अनिवार्य है।
छात्रवृत्ति योजना के तहत इस प्रकार मिलेगी वित्तीय सहायता
इसमें प्रतिवर्ष 38,000 डॉलर तक के वास्तविक व्यय के अलावा पुस्तकों, उपकरणों, टाइपिंग, थीसिस बाइंडिंग और अन्य शैक्षणिक कायों के लिए अतिरिक्त 2,000 डॉलर का खर्च शामिल है। प्रतिवर्ष अधिकतम 40,000 डॉलर या स्थानीय मुद्रा में इसके समतुल्य राशि दी जाती है। आवेदक को प्राप्त राशि के लिए राज्य सरकार से बॉन्ड साइन करना होता है।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु ऐसे करें आवेदन
उच्च शिक्षा आयुक्त या संभागीय सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए
https://highereducation.mp.gov.in/ पर भी लॉगऑन करें।