{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: बाजरे और ज्वार की बुवाई हुई शुरू, सफेद बगुलों ने डाला खेतों में डेरा

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न क्षेत्रों क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बाजरा और ज्वार फसलों की बुवाई के लिए खेतों की जुताई का काम तेजी से चल रहा है। जुताई के समय खेतों में हल या ट्रैक्टर चलते ही मिट्टी के भीतर छिपे कीड़े-मकोड़े ऊपर आ जाते हैं। इन्हीं कीड़ों को खाने के लिए बड़ी संख्या में सफेद बगुले खेतों के ऊपर मंडराने लगते हैं।

खेत की जुताई और बगुलों का यह नजारा लोगों को आकर्षित करता है। किसान अजय सिंह, गिर्राज सिंह गुर्जर बताते हैं कि जब खेत की मिट्टी पलटती है तो उसमें छिपे कीड़े, टिड्डे और अन्य छोटे-छोटे जीव बाहर आ जाते हैं। 

सफेद बगुले इन्हीं का शिकार करने के लिए किसानों के पीछे-पीछे खेतों में मंडराते रहते हैं। कई बार दर्जनों की संख्या में बगुले एक साथ खेत के ऊपर उड़ते और जमीन पर उतरते दिखाई देते हैं। यह दृश्य खेतों में जीवन चक्र और प्रकृति के संतुलन को भी दर्शाता है।