{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: दुखद: बेटा बोला था, रक्षाबंधन पर बहन को देने रुपए भेज रहा हूं, 3 घंटे बाद आई मौत की खबर

 

MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से रक्षाबंधन के दिन दिल को दुखी कर  देने वाली खबर सामने आई। मुरैना जिले में रामपुरकलां के रहने वाले रामेश्वर धाकड़ के बेटे सूरज न धाकड़ 19 की गुजरात के राजकोट में संदिग्ध मौत हो गई। मृतक के परिजन का आरोप है कि उसकी मौत नहीं हत्या है।

हत्या का जिम्मेदार मृतक का साथी रिजवान खान है। रामेश्वर का परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर है इसलिए रामेश्वर व उसके बेटा नै सूरज 19 अन्य प्रदेशों में मजदूरी करते हैं। रामेश्वर जयपुर व सूरज गुजरात में मजदूरी करता है। अभी हाल में सूरज भीलवाड़ा राजस्थान की कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहा था।

31 जुलाई को सूरज के पास अंबाह के रिजवान का फोन आया और उसे गुजरात के राजकोट में धागा फैक्ट्री में काम करने के लिए बुलाया। रिजवान ने सूरज को राजकोट आने के लिए ऑनलाइन 500 रुपए भी भेजे। इसके बाद सूरज 31 को राजकोट पहुंच कर रिजवान के साथ धागा फैक्ट्री में काम करने लगा। 4 अगस्त को सूरज ने पिता को फोन किया कि पापा आप जयपुर रक्षाबंधन बाद जाना। अभी में 1 हजार रुपए भेज रहा हूं वह बहन को दे देना। इसके बाद सूरज ने फोन काट दिया।

 सूरज के शरीर पर मिले चोट के निशान

मृतक सूरज के परिजनों ने उसी के दोस्त रिजवान पर हत्या का आरोप लगाया है। सूरज की मौत के तीन घंटे बाद रिजवान का फोन रामेश्वर के पास आया और बोला सूरज ने फांसी लगा ली है। यहां आ जाओ। परिजन राजकोट पहुंचे तो पता चला रिजवान ने बिना पुलिस को सूचना दिए सूरज को फांसी से उतारा और अस्पताल ले गया। घर वालों के पहुंचने तक पुलिस को सूचना नहीं दी।

परिजन की शिकायत पर राजकोट पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। सूरज के पिता रामेश्वर का कहना है उसके बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे। नीचे पैरों में चोट थी। अगर उसने फांसी भी लगाई तो रिजवान ने पुलिस को क्यों नहीं बुलाया।